अखिलेश यादव के सहयोगी ओपी राजभर का बीजेपी पर हमला, कहा- मेरी हत्या करवा सकती है योगी सरकार
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे मारने की साजिश रच रही है. इसके अलावा, वह मेरी गाड़ी पर अफीम रखवाकर मुझे गिरफ्तार करवा सकती है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2021 6:07 PM
Varanasi News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी के मुनारी का मैदान में आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा आयोजित वंचित, पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक महापंचायत को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और गंभीर आरोप लगाए.
आज मुनारी का मैदान वाराणसी में "#भागीदारी_संकल्प_मोर्चा"में शामिल भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा आयोजित वंचित,पिछड़ा दलित,अल्पसंख्यक, #महापंचायत को सम्बोधित किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीदारी पार्टी (पी) के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद प्रजापति जी एवं,डॉक्टर महेश चंद्रा प्रजापति नें की। pic.twitter.com/gKVOOZNjor
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी मेरी गाड़ी में अफीम चरस रखवा कर मुझे गिरफ्तार करवा सकती है. यही नहीं, राजभर ने कहा कि बीजेपी मेरी हत्या करवा सकती है. वह मेरी हत्या की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दूरबीन से अपराधी खोज रहे थे और उनके बगल में 320-बी का अपराधी टेनी बैठा था .