Laxmmi Bomb में अक्षय कुमार के 10 ऐसे अवतार कि आप पहचान नहीं पाएंगे, देखिए ये Photo Story

Akshay Kumar look in Laxmmi Bomb : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षय के लुक की चर्चा हो रही है. खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे है, जिसे फैंस खूब पसन्द कर रहे है. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2020 2:19 PM
feature

Akshay Kumar look in Laxmmi Bomb : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षय के लुक की चर्चा हो रही है. खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे है, जिसे फैंस खूब पसन्द कर रहे है. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी है.

एक्टर अक्षय कुमार इस तसवीर में मूछों के साथ दिख रहे है. वैसे तो अक्षय हर लुक में स्मार्ट लगते है, लेकिन इसमें वो ज्यादा हैंडसम दिख रहे है.

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज. लक्ष्मी बम अगले महीने 9 तारीख़ को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में शरद केलकर, तरुण अरोड़ा, अश्विनी कलसेकर, मीर सरवर, बाबू एंटोनी और तुषार कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है. यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. भारत के साथ-साथ, लक्ष्मी बम अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी डिजिटल रूप से रिलीज़ होगा. प्रशंसक भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में हॉटस्टार पर फिल्म को स्ट्रीम कर सकेंगे.

इसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. फिल्म को तुषार कपूर, शोभा कपूर, फॉक्स स्टार और अक्षय कुमार के प्रॉडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिलम्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version