Fukrey 3 का हिस्सा नहीं होंगे अली फजल, बोले- कभी कभी गुड्डू भैया बनना पड़ता है…

अली फजल ने एक बयान में कहा, "सॉरी साथियों, इस बारी नहीं." उन्होंने आगे बताया, “जफर को कभी कभी गुड्डू भैया बनना पड़ता है. और दो यूनिवर्स ओवरलैप हो जाते हैं कभी कभी.''

By Budhmani Minj | January 27, 2023 4:28 PM
an image

फुकरे 3 की अनाउंसमेंट कर दी गई है. वहीं पोस्टर में फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों सीजन का हिस्सा रहे अली फजल पोस्टर से गायब हैं. ऐसे में प्रशसंक इस बारे में जानना चाहते हैं कि क्या वो इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं? या उनके किरदार को सीक्रेट रखा गया है. अब अली फजल ने खुद खुलासा किया है कि वो फुकरे 3 का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी वजह उन्होंने मिर्जापुर सीजन 3 को बताया है.

जफर को कभी कभी गुड्डू भैया बनना पड़ता है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अली फजल ने एक बयान में कहा, “सॉरी साथियों, इस बारी नहीं.” उन्होंने आगे बताया, “जफर को कभी कभी गुड्डू भैया बनना पड़ता है. और दो यूनिवर्स ओवरलैप हो जाते हैं कभी कभी.” बता दें कि मिर्जापुर में अली फजल गुड्डू का किरदार निभाते हैं. फुकरे और मिर्जापुर दोनों एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हैं.


पंडितजी की तीसरी आउटिंग के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा

उन्होंने आगे कहा, “एक बार फुकरा हमेशा फुकरा रहता है इसलिए मैं आसपास हूं… लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी आउटिंग के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा! मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी. मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले. अली ज़फर आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक छोटे से चक्कर के बाद वापस आ जाएगा!”

Also Read: Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज गिल ने देर रात ऐसे मनाया बर्थडे, वरुण संग डांस करती दिखीं एक्ट्रेस, VIDEO
7 सितंबर को रिलीज फुकरे 3

बता दें कि फुकरे के कलाकारों में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. मिर्जापुर के अलावा, अली के पास कंधार सहित कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. वह विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ में भी नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version