Home Badi Khabar Alia Bhatt बचपन से ही बनना चाहती थी एक्ट्रेस, Viral हो रहा है हसीना का ये क्यूट Video

Alia Bhatt बचपन से ही बनना चाहती थी एक्ट्रेस, Viral हो रहा है हसीना का ये क्यूट Video

0
Alia Bhatt बचपन से ही बनना चाहती थी एक्ट्रेस, Viral हो रहा है हसीना का ये क्यूट Video

एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बीती रात उन्होंने पार्टी का लुफ्त उठाया है, और कुछ देर पहले ही उनकी आने वाली फिल्म आरआरआर का एक कैरेक्टर पोस्टर भी रिलीज किया गयै है. सोशल मीडिया के जरिए आज सीता का लुक रिवील किया गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें आलिया भट्ट हरी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. उनके आगे पूजा की टोकरी रखी हुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस के बचपन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन पूजा भट्ट के साथ एक चैट शो में पहुंची हैं. शो के होस्ट सुरेश ओबेरॉय द्वारा ये पूछने पर की वो बड़ी होकर क्या बनेंगी, वो बताती हैं कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

छोटी उम्र में ही आलिया ने सोच लिया था अपना करियर

आलिया ने बचपन में ही सोच लिया था कि बड़े होकर उन्हें करियर एक एक्ट्रेस के रूप में बनाना है. आपको बता दें आलिया भट्ट 1999 में रिलीज अक्षय कुमार और प्रीती जिंटा की फिल्म संघर्ष में प्रीती के बचपन का छोटा सा किरदार निभा चुकी हैं.

इतनी प्रॉपटी की मालकिन है आलिया

आलिया भट्ट ने नवंबर 2020 में बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं. आलिया का यह नया घर 2460 स्क्वॉयर फीट में फैला है. रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है. वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट खरीदा है.

आलिया के बर्थडे से मैचिंग हैं उनके कार के नंबर्स

आलिया भट्ट ने मार्च, 2015 में अपने लिए एक ब्लैक ऑडी A6 (55 लाख) कार खरीदी थी। उनकी कार का नंबर जन्मदिन की डेट से काफी मिलता है। गाड़ी का नंबर MH-02 DW 1500 है। इसके अलावा आलिया के पास ऑडी क्यू 5 (55 लाख), Range Rover Evoque (70 लाख), बीएमडब्ल्यू 7 (1.32 करोड़) कार भी है.

आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. वे हाइवे, टू स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, जीरो, गली बॉय, कलंक और सड़क 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इस समय वे फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा मे ंहैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब क्वीनस ऑफ मुंबई पर आधारित है. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को लेकर भी उनकी काफी चर्चा है.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version