Home Badi Khabar करण जौहर ने दी आलिया के लिए जन्मदिन की पार्टी.. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित ये सितारे बने हिस्सा

करण जौहर ने दी आलिया के लिए जन्मदिन की पार्टी.. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित ये सितारे बने हिस्सा

0
करण जौहर ने दी आलिया के लिए जन्मदिन की पार्टी.. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित ये सितारे बने हिस्सा

Alia Bhatt birthday party : अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन कल रात से ही शुरू हो गया था. निर्माता निर्देशक करण जौहर हमेशा ही आलिया भट्ट को अपनी बेटी करार देते हैं और आलिया उन्हें अपना पिता और मेंटर. करण जौहर ने बीती रात आलिया के जन्मदिन के लिए पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड के चेहरे हिस्सा बनें.

आलिया अपने जन्मदिन की इस पार्टी में काले रंग की ग्लिटर करती ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी. आलिया की इस जन्मदिन सेलिब्रेशन पार्टी में दीपिका पादुकोण भी हिस्सा बनीं. वह सफेद रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत आकर्षक नज़र आ रही थी. फ़िल्म गली बॉय में आलिया के कोएक्टर रहे रणवीर सिंह भी इसका हिस्सा थे. मलाइका अरोरा खान और अर्जुन कपूर एक साथ इस पार्टी में पहुंचे.

इन चेहरों के अलावा कलंक में आलिया के कोएक्टर आदित्य रॉय कपूर भी और आलिया की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक और करीबी दोस्त अयान मुखर्जी भी इस पार्टी का हिस्सा बनें. गौरतलब है कि आलिया के अभिनेता बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर कोरोना संक्रमित हैं इसलिए वह इस सेलिब्रेशन का हिस्सा वीडियो कॉल के ज़रिए ही बन पाए.


Also Read: बर्थडे पर ‘RRR’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आउट, ‘सीता’ के रोल में जबरदस्त दिखीं एक्‍ट्रेस

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इस साल संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और राजमौली की फ़िल्म आरआरआर में नज़र आएंगी. वहीं, आलिया के जन्मदिन पर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में उनका लुक कैसा होगा, इसका खुलासा हो चुका है. बताया जाता है कि ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. फिल्‍म के पहले शेड्यूल का एक्‍शन सीक्‍वेंस हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया.

कई फिल्‍मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं आलिया भट्ट बॉलीवुड में एक खास जगह बना चुकी हैं. ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर ज़िंदगी’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ‘राज़ी’ से लेकर ‘गली बॉय’ तक के सफ़र में आलिया काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. उनकी आनेवाली फिल्‍में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version