VIDEO: अनुष्का रंजन के संगीत में जमकर नाचीं आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी के छलका-छलका सॉन्ग पर किया शानदार डांस
आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन की संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस जमकर नाचीं. आलिया के डांस वीडियोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 9:51 AM
Alia Bhatt) dance video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन कपूर (Anushka Ranjan) अपने बॉयफ्रेंड आदित्य सील (Aditya Seal) से से आज शादी करने जा रही हैं. अनुष्का के संगीत सेरेमनी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो छलका-छलका सॉन्ग पर डांस करते दिख रही है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का रंजन के संगीत सेरेमनी के वीडियोज और तसवीरें पोस्ट किया है. एक वीडियो में आलिया भट्ट अपनी दोस्त की संगीत में जमकर नाचती दिखी. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी सहेलियों के साथ खूबसूरत डांस करते दिख रही है.
इस वीडियो में स्टेज पर आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी के पॉपुलर गाने ‘छलका छलका रे पर शानदार डांस करते नजर आ रही है. वीडियो पर फैंस अपने कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आलिया हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही. एक यूजर ने लिखा, आलिया और साथ में रेड हार्ट बनाया.
इसके अलावा इस संगीत सेरेमनी में वाणी कपूर, आथिया शेट्टी ने भी खूब डांस किया. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया के साथ- साथ वाणी और आथिया साथ में डांस करते दिख रहे है. इसके अलावा अली गोनी, क्रिस्टल डिसूजा भी संगीत में मौजूद थे.
वहीं, आलिया भट्ट कुछ हफ्तों से रणबीर कपूर संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 29 नवंबर सगाई कर रहे है. वहीं शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल 2022 तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.