Gal Gadot को आलिया भट्ट ने किया हग, Heart Of Stone के सेट से शेयर की फोटो, रणबीर के लिए लिखा खास मैसेज
आलिया भट्ट ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने कुछ तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें गैल गैडोट दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 9:39 AM
आलिया भट्ट ने बीते दिन अपनी सासू मां नीतू कपूर को खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी. आलिया ने अपनी शादी से एक फोटो पोस्ट कर उनपर प्यार बरसाया. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ तसवीरें पोस्ट की है.
आलिया भट्ट ने शेयर की फोटो
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है. पहली फोटो में वो वंडर वुमन फेम गेल गैडॉट के साथ पोज दे रही है. आलिया एक्ट्रेस को हग किए हुए है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. दूसरे फोटो में उनकी शूटिंग के दौरान की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हार्ट ऑफ स्टोन- आपके पास मेरा पूरा दिल है.
गेल गैडॉट का कमेंट
आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि वो घर आ रही है. इसपर कमेंट करते हुए उनकी मां सोनी राजदान ने दिल और क्लैफ करते हुए इमोजी बनाया. गेल ने कमेंट में लिखा, हमें अभी से आपकी याद आ रही है. एक यूजर ने कमेंट वॉव, आपकी फिल्म देखने का इंतजार है.
नीतू कपूर ने बीते दिन अपना 64वां जन्मदिन लंदन में मनाया. इस दौरान एक्ट्रेस ने करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर औऱ अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पार्टी की. वहीं, उनकी बहू आलिया भट्ट ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, सबसे खूबसूरत सोल को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. मेरी सास/दोस्त/जल्द ही दादी मां बनने वाली हैं..आपका बहुत-बहुत प्यार!!!”
आलिया की फिल्म
टॉम हार्पर द्वारा निर्देशित हार्ट ऑफ स्टोन नेटफ्लिक्स पर आएगी. वहीं, आलिया अपने डेब्यू प्रोडक्शन डार्लिंग्स की रिलीज़ की तैयारी कर रही है. हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसमें शेफाली शाह, विजय वर्मा अहम किरदार में है. इसके अलावा वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगी.