Home Badi Khabar आलिया भट्ट बेस्‍ट फ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं हैं इंज्‍वॉय, पिंक बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, Viral Photos

आलिया भट्ट बेस्‍ट फ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं हैं इंज्‍वॉय, पिंक बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, Viral Photos

0
आलिया भट्ट बेस्‍ट फ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं हैं इंज्‍वॉय, पिंक बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, Viral Photos

Alia Bhatt Bikini Photos : एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों काम से ब्रेक लेकर मालदीव में अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर और अनुष्का रंजन के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. वो लगातार वहां से अपनी मस्‍ती करते हुए तसवीर शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्‍ट्रेस ने अपनी बिकिनी तसवीरें शेयर की थी, अब उनकी कुछ और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तसवीर में गर्ल गैंग, ऋतिक रोशन की फिल्‍म कहो न प्‍यार है गाने का सिग्‍नेचर स्‍टेप करते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का रंजन ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, अगर आपको पता है तो पता है कहा न प्‍यार है. इस तसवीर में तीनों समंदर किनारे बिकनी में इस सॉन्‍ग का सिग्‍नेचर स्‍टेप दोहराती दिख रही हैं. कुछ और तसवीरों में वो समंदर किनारे खड़े होकर सेल्‍फी लेती दिख रही हैं. इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

आलिया भट्ट बेस्‍ट फ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं हैं इंज्‍वॉय, पिंक बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, viral photos 4
आलिया भट्ट बेस्‍ट फ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं हैं इंज्‍वॉय, पिंक बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, viral photos 5

इससे पहले आलिया भट्ट ने इंस्‍टाग्राम पर मल्‍टीकलर बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. वह समंदर किनारे बैठकर पोज दे रही हैं. वो इन तसवीरों में बेहद बोल्‍ड और खूबसूरत लग रही है. उन्‍होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ नीले समुद्र और एक मीन.’ कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 2,209, 685 व्‍यूज मिल चुके हैं. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी फिल्म

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में शुरू कर दी गई थी, लेकिन पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी. जब साल 2020 खत्म होनेवाला था तब इसकी शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई थी. फिल्म को 20 सितंबर 2020 को ही रिलीज किया जाना था, पर कोरोना के संक्रमण के कारण इसकी शूटिंग टल गई.

Also Read: सुरभि चंदना ने रेड ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, वायरल हो रही तसवीरों में दिखा ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है फिल्‍म

फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में चल रही हैं. खबरों की मानें तो शूटिंग के लिए बनाए गए सेट के डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस फिल्‍म से आलिया का फर्स्‍टलुक पहले ही सामने आ चुका है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version