Alia Bhatt: दादी नीतू ने रखा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम Raha, बांग्ला-संस्कृत में ये होता है मतलब, PIC
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा हैं. आलिया ने जैसे ही अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया, उसपर सेलेब्स जमकर प्यार बरसाने लगे. आलिया की करीबी दोस्त अनुष्का रंजन ने राहा को 'एंजेल बेबी' कहा.
By Divya Keshri | November 25, 2022 7:52 AM
Alia Ranbir Daughter Name Raha Meaning: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल पैरेंट्स बने हैं. आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. हालांकि लेटेस्ट पोस्ट में कपल ने अपनी राजकुमारी के नाम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि वो उसका नाम ‘राहा’ (Raha) रखा है. ये खुलासा करने के बाद से ही एक्ट्रेस के पोस्ट पर सेलेब्स राहा पर जमकर प्यार बरसा रहे है. चलिए आपको बताते है उसका मतलब क्या होता है.
जानें क्या होता है Raha का मतलब?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा हैं. इसका स्वाहिली में राहा का मतलब खुशी होता है और संस्कृत में राहा एक गोत्र है, बांग्ला में-आराम, राहत और अरबी में शांति, खुशी और आजादी है. तसवीर में कपल एक्टर बेटी को गोद में लिए हुए है और आलिया उसे बड़े प्यार से देख रही है. सामने दीवार पर एक राहा के नाम की जर्सी लगी दिख रही है.
आलिया भट्ट के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. राहा की मौसी करीना कपूर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, राहा कपूर क्या मैं आपको पकड़ सकती हूं, इंतजार नहीं कर सकती. आलिया की करीबी दोस्त अनुष्का रंजन ने राहा को ‘एंजेल बेबी’ कहा. जोया अख्तर, अथिया शेट्टी, श्वेता बच्चन, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर ने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार बरसाया. रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट ने पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया.
मां बनने के बाद आलिया ने किया था ये पोस्ट
मां बनने के बाद आलिया भट्ट ने अपनी तसवीरें शेयर की थी, जिसपर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया था. एक फोटो में वो कॉफी मग हाथ में लिए पोज देती दिखी थी. कॉफी मग पर ‘mama’ लिखा था और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, its me. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी एक अन्य फोटो पोस्ट की थी. इसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट स्वेटर में दिखी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, cosy.