आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को हुए एक साल, वेडिंग एनिवर्सरी पर रणबीर की सासू मां ने शेयर किया खास पोस्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को शादी की सालगिरह पर सोनी राजदान ने दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी की फोटोज पोस्ट कर प्यारा सा कैप्शन लिखा है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

By Divya Keshri | April 14, 2023 2:07 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को आज एक साल हो गया. आज के दिन पिछले साल आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए थे. कपल की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. आज उनकी शादी की सालगिरह पर एक्टर की सास और आलिया की मां सोनी राजदान ने खास पोस्ट लिखा है. साथ ही उन्होंने उनकी शादी की कई तसवीरें भी पोस्ट की है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को हुए 1 साल पूरे

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को शादी की सालगिरह पर सोनी राजदान ने दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी की फोटोज पोस्ट कर लिखा, पिछले साल इस दिन मेरी प्यारी ने अच्छे और बुरे समय में और हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था. आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी. आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो.


यूजर्स बोले- हमेशा खुश रहो

सोनी राजदान के पोस्ट पर यूजर्स से लेकर सेलेब्स हर कोई प्यार बरसा रहे है. एक यूजर ने लिखा, मेरी खूबसूरत जोड़ी को शादी की सालगिरह मुबारक. हमेशा खुश रहो. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बहुत क्यूट है हैप्पी एनिवर्सरी. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो और आपको और आपके खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं और अल्लाह आपकी खूबसूरत बेटी राहा को आशीर्वाद दे.

Also Read: सालों बाद Salman Khan के शादी वाले प्रपोजल पर जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज भी सलमान उन्हें…
पिछले साल आलिया ने बेटी को दिया था जन्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने नवंबर में 6 नवंबर, 2022 को मुंबई में बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई और इसमें श्रद्धा कपूर भी थीं. वहीं, आलिया डार्लिंग्स में नजर आई थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version