Alia Ranbir Daughter Name: क्या होगा आलिया भट्ट की बेटी का नाम? पहले ही एक्ट्रेस ने किया था खुलासा!
Alia Ranbir Daughter Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए ये साल बेहद अच्छा हैं. इसी साल कपल ने शादी की और अब माता- पिता बन गए. आलिया ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया.
By Divya Keshri | November 7, 2022 1:09 PM
Alia Ranbir Daughter Name:आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पैरेंट्स बन गए हैं. रविवार को आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कपल को खूब सारी शुभकामनाएं मिल रही है. सेलेब्स भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे है. इस बीच फैंस कयास लगा रहे है कि दोनों अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगे. इसका खुलासा आलिया ने बहुत पहले ही कर दिया था.
क्या होगा आलिया की बेटी का नाम?
दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे ही माता-पिता बने, वैसे ही एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में एक्ट्रेस रियलिटी शो सुपर डांसर सीजन 3 के सेट पर दिख रही है. शो में वो अपनी फिल्म गली बॉय का प्रमोशन करने आई थी. इस दौरान एक छोटे से कंटस्टेंट से आलिया अपने नाम की स्पेलिंग बताने कहती है. लेकिन वो बच्चा गलत स्पेल करते हुए कहता है- ‘A-L-M-A-A.’
आलिया की बेटी के नाम से हटा पर्दा!
उस कंटेस्टेंट की बात सुनकर आलिया भट्ट कहती है, आलमा बहुत ही सुंदर नाम है, मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी.’ अब देखना होगा सच में एक्ट्रेस ये नाम रखती है या कुछ और. वहीं, रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहते है कि उन्हें बेटी ही चाहिए. रणबीर शमशेरा फिल्म का प्रमोशन करने कुछ महीने पहले स्टार परिवार शो में गए थे. ये वीडियो उसी समय का है. इसमें वो कहते है, ‘मुझे तो बेटी ही चाहिए.’
नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया भट्ट का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, बेबी और आलिया एकदम फर्स्ट क्लास है. सब कुछ ठीक है. वहीं, पैपराजी ने नीतू कपूर से पूछा, बेबी किसपर गई है आलिया जी पर या रणबीर पर. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, अभी छोटी है, आज ही हुई है. तो फिर पता नहीं इतना, लेकिन वह बहुत प्यारी है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर बेटी होने की खुशी शेयर की. एक्ट्रेस ने एक शेर की फैमिली का चित्र बने हुए पोस्टर पर लिखा, हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी: हमारे बच्चे का जन्म हो गया है और वह कितनी प्यारी बच्ची है. हम माता-पिता बन गए हैं, जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है.