22 दिसंबर को वोटिंग
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर बृजेश सिंह की अध्यक्षता व महासचिव संजय पाठक के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तय किया गया कि अलीगढ़ बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आगामी 22 दिसंबर को होगा. बैठक में वार्षिक चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पर विचार किया गया. जल्द चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नामित कर विस्तृत चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव में दावेदारी व सदस्यों की सूची तैयारी करने का काम भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा. 22 दिसंबर को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
Also Read: Aligarh News: स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ा अलीगढ़, मिली 34वीं रैंक, जानें UP में किस नंबर पर रहा
अधिवक्ता की मौत पर 2 नहीं, अब 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक में यह तय हुआ कि अधिवक्ता साथी की मौत होने पर मिलने वाली 2 लाख की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर अब 3 लाख रुपये कर दिया गया है.
Also Read: Aligarh News: कासिमपुर पावर हाउस यूनिट का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, कार्य में तेजी लाने के मिले निर्देश
बैठक में ये अधिवक्ता रहे उपस्थित
अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में काजी परवेज, जगदीश सारस्वत, गणेश शर्मा, राघवेंद्र यादव, विजय शर्मा, राम प्रताप सिंह, दिनेश शर्मा, हिरदेश शर्मा, इस्लाम खान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)