पत्नी से विवाद के बाद उठाया घातक कदम
पिसावा इलाके के रहने वाले हरकिशन सिंह का पुत्र कन्हैयालाल बीएसएफ गुड़गांव में तैनात था. वह छुट्टी लेकर अपने घर पिसावा क्षेत्र के भदवार में आया था. बताया जा रहा है कि पत्नी से उसका क्लेश था.रविवार की सुबह को पत्नी से विवाद हो गया. इसके बाद कन्हैयालाल ने खुद की दोनाली लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. नाजुक हालत में कन्हैयालाल को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान कन्हैयालाल ने दम तोड़ दिया.
पुलिस सभी पहलुओं से कर रही है जांच : एसपी
मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया थाना पिसावा को सूचना मिली कि पैरामिलिट्री फ़ोर्स में तैनात जवान को गोली लगी है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि कन्हैयालाल अपने घर छुट्टी लेकर आया हुआ था. वह अपनी खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से घायल हुआ. परिवार के लोग घायल हालत में कैलाश हॉस्पिटल ले गये जहां कन्हैया लाल की मौत हो गई.
फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम की मदद ली
एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उसके भाई ने बताया कि मृतक और पत्नी के बीच में घरेलू झगड़े चल रहे थे. जिसके चलते यह घटना हुई है. पुलिस सभी संभावनाओं को गहनता से जांच कर रही है. पुलिस क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम और टेक्निकल टीम घटनास्थल पर तथ्यों का संकलन कर रही हैं. पुलिस सभी संभावनाओं की गहनता से जांच कर रही है.