अलीगढ़: अलीगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.एएमयू के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई के मामले में वह थाना प्रभारी से बोल रहे हैं कि आकाश बघेल उनके परिचित का बेटा है. उसके साथ जिस पुलिसकर्मी के बेटे फरहान ने जो हरकत की है.उसे पकड़ो और तगड़ी सजा दो. ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर दो. प्रभात खबर इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है. उत्तर प्रदेश में श्रम एवं सेवायोजन बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह मोबाइल पर थाना प्रभारी संजय से कहते हुए बोल रहे हैं कि आकाश बघेल उनके परिचित का बेटा है.उसके साथ जिस पुलिसकर्मी के बेटे फरहान ने जो किया है. उसे पकड़ो और तगड़ी सजा दो, ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर दो.
संबंधित खबर
और खबरें