टैंकर से बाइक की टक्कर, परिवार के दो सदस्यों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अलीगढ़ में बाबा-नाती ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. तहसील अतरौली के रामघाट रोड स्थित पैंठ चौराहे के निकट श्याम वाटिका कॉलोनी के पास आमने-सामने से बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बाबा और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 7:15 PM
an image

Aligarh Crime News: अलीगढ़ में बाबा-नाती ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. तहसील अतरौली के रामघाट रोड स्थित पैंठ चौराहे के निकट श्याम वाटिका कॉलोनी के पास आमने-सामने से बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार बाबा और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश

पुलिस ने घायल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरी तरफ उपचार के दौरान लड़के ने भी दम तोड़ दिया.

Also Read: मध्यप्रदेश के मुरैना में अलीगढ़ के सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

बताया जाता है कि बुलंदशहर रामघाट निवासी जयप्रकाश गोस्वामी (65) अपने नाती चिराग गोस्वामी (16) पुत्र नारायण गोस्वामी के साथ बाइक से अपने बड़े नाती के पास हरदुआगंज गए थे. वहां से दोनों बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान अतरौली के पैंठ चौराहे स्थित श्याम वाटिका कॉलोनी के निकट सामने से आ रहे टैंकर से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाबा-नाती मौत हो गई.

(इनपुट: चमन शर्मा, अलीगढ़)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version