अलीगढ़ : पति को खेत में खाना देने जा रही 65 वर्षीय महिला से 22 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

अलीगढ़ में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ 22 वर्षीय युवक द्वारा दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. घटना थाना अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज इलाके की है. आरोपी युवक फरार है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2023 5:20 PM
an image

अलीगढ़ : बुजुर्ग महिला के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कौड़ियागंज इलाके की है. बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय महिला अपने पति के लिए खेत पर खाना देने जा रही थी. घटना के बाद से युवक फरार है. कौड़ियागंज के रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला खेत की रखवाली कर रहे पति के लिए टिफिन लेकर पटवारी के बाग जा रही थी. बताया जा रहा है कि रास्ते में ही जितेंद्र ने बुरी नीयत से महिला को पकड़ लिया. मारपीट करता हुआ खेत में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने आपबीती अकराबाद थाने पहुंचकर पुलिस को बताई है.

मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी

थाना अकराबाद के पुलिस प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की ओर से लिखित तहरीर थाने को प्राप्त हुई है. वही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला की प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 323, 504, 506, 354 ख के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला का मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आगे की धाराएं बढ़ाई जाएगी. वहीं, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version