Aligarh News: अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जिले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए मशाल रैली में स्वयं भी दौड़ लगाई. मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली जनपद के सभी ब्लॉकों से निकाली गई. मशाल रैली 687 किमी की दूरी तय कर अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पहुंची.
आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जवां ब्लाक के पोथी ग्राम में मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने दिव्यांग युवक को मशाल देकर रैली का शुभारंभ किया. मशाल रैली जनपद के 9 स्थानों से शुरू होते हुए शाम 7 बजे महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंची. वहां पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
लोकतंत्र मजबूत करने और शत-प्रतिशत मतदान के लिए मशाल रैलियों में दिव्यांगों, महिलाओं, स्कूली छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड के वॉलंटियर्स, शिक्षक, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पंचायत कार्मिकों समेत जन प्रतिनिधियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया. अभियान में 30 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम सिकंदरपुर से शुरू होकर मशाल रैली में धनीपुर के बालूखेड़ा में मतदाताओं के साथ मशाल थामकर दौड़ की अगुवाई की. डीएम को अपने साथ प्रतिभागी में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्थानीय नागरिकों ने डीएम को दौड़ता देख गर्व महसूस किया.
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने भी रैली में दौड़ लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. रैली नौ निर्धारित स्थान टप्पल के मालव एवं मानपुर, गोण्डा के ग्राम इकताजपुर, इगलास के ग्राम माकरौल, अकराबाद के ग्राम सिकन्दरपुर, गंगीरी के ग्राम आलमपुर फतेहपुर, बिजौली के ग्राम सांकरा, जवां के पोथी एवं चंडौस के ग्राम रूपनगर से शुरू होकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंची.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)
Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे