Aligarh Muslim University : छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, फोर्स तैनात
हिंदूवादी छात्र संगठन यूनिवर्सिटी सर्किल पर पहुंचे और एएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. पलटवार में एएमयू के छात्रों ने भी हिंदूवादी छात्र संगठन के खिलाफ नारेबाजी की.
By अनुज शर्मा | July 27, 2023 8:31 PM
अलीगढ़.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम फरमान खान है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पीड़ित व्यक्ति के भाई विकास ने थाना सिविल लाइन में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
यूनिवर्सिटी सर्किल पर नारेबाजी
वहीं हिंदूवादी छात्र संगठन यूनिवर्सिटी सर्किल पर पहुंचे और एएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके पलटवार में एएमयू के छात्रों ने भी हिंदूवादी छात्र संगठन के खिलाफ यूनिवर्सिटी सर्किल पर नारेबाजी की. इसके चलते दोनों ग्रुपों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने टकराव को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की है.
हिंदूवादी संगठन के आदित्य पंडित ने फरहान जुबैरी को जेल भेजने की मांग की है. इस मामले में एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी का नाम सामने आने से पहले भी सीएए-एनआरसी में उसे जेल भेजा गया था. उन्होंने कहा कि फरहान जुबैरी ने हॉस्टल में हुए हिंदू युवक को मारपीट की है. उन्होंने पुलिस से गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की है. एक आरोपी फरमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो हिंदू युवक की पिटाई में शामिल था. पुलिस अन्य आरोपियों को भी ढूंढ रही है.
AMU कैंपस के बाहर पुलिस तैनात
इस घटना को लेकर एएमयू के छात्र भी प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे और अपनी भावनाओं को जाहिर किया. दोनों दलों के बीच टकराव को रोकने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद थी. मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के भाई विकास कुमार की शिकायत पर आरोपी फरमान खान को गिरफ्तार किया है. विकास ने थाना सिविल लाइन में मामले की तहरीर दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया है कि फरमान खान और उसके साथियों ने उसके भाई आकाश को हिंदू युवक की पिटाई की थी. पुलिस ने फरमान खान को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.