Home Badi Khabar Aligarh News: रालोद, कांग्रेस के बाद लाउडस्पीकर मामले में कूदी सपा, महिला नेता ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

Aligarh News: रालोद, कांग्रेस के बाद लाउडस्पीकर मामले में कूदी सपा, महिला नेता ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

0
Aligarh News: रालोद, कांग्रेस के बाद लाउडस्पीकर मामले में कूदी सपा, महिला नेता ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

Aligarh News: लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा करने के मामले में अब राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी राजनीति की रोटियां सेंकनी शुरू कर दी हैं. रालोद और कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी लाउडस्पीकर मामले में कूद गई है. सपा की अलीगढ़ में महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रूबीना खानम ने लाउडस्पीकर पर मंदिर के सामने कुरान का पाठ करने की बात कही है.

सपा की महिला नेता ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी में महिला महासभा की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष रूबीना खानम ने लाउडस्पीकर मामले पर रामपुर में कहा कि जब हमारे धर्म के मामले में टीका टिप्पणी की जाएगी, तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है. हिंदुत्ववादी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात करते हैं. मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा चालीसा पाठ करने की कहते हैं, तो मुस्लिम महिलाएं भी मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेगी. पुलिस अफसरों ने रुबीना खान को फोन कर बयान की पुष्टि की है.

Also Read: यूपी में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर आदेश जारी, जानें सीएम योगी ने क्या लगाई पाबंदी?
रूबीना खानम के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आपत्तिजनक बातों का प्रयोग किया गया था. मामले में रुबीना खानम के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: Aligarh News: घरों की छतों पर कांग्रेस नेता लगाएंगे लाउडस्पीकर, बजाएंगे महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े गाने
सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सपा पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक समेत कई पदाधिकारियों ने डीएम की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही है.

बिना अनुमति नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर

प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ना देने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव सिंह सीटू ने कहां के अभी अनुमति नहीं मिली है अनुमति का इंतजार किया जा रहा है अनुमति न मिलने पर लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाएंगे.

कांग्रेस नेता लाउडस्पीकर पर बजाएंगे महंगाई के गाने

अलीगढ़ के कांग्रेसी नेता इंजी आगा यूनुस ने कहा था कि घरों की छतों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे. जिसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी जाएगी. लाउडस्पीकर पर कोई धार्मिक कंटेंट ना बजाकर महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े हुए गीत बजाए जाएंगे, जिसके साथ में भक्ति गीत भी प्रसारित होंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version