
Aligarh News: आईपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में पहली बार प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 4 मार्च से होगा. यहां 80 कबड्डी खिलाड़ियों की 8 टीमें 28 मैच खेलेंगी. यहीं नही अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग मिट्टी पर न होकर, मैट पर खेला जाएगा.
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग 4 से 6 मार्च तक
अलीगढ़ में जिला स्तर पर प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 4 से 6 मार्च तक श्री वार्ष्णेय कॉलेज के इंडोर हॉल में होगा. 80 कबड्डी खिलाड़ियों की 8 टीमों के बीच 3 दिन में 28 मैच होंगे. अलीगढ़ मंडल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने प्रो कबड्डी लीग के फिक्चर का अनावरण किया, जिसमें सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल की जानकारी दी गई है. 4 मार्च को प्रातः 10 बजे उद्घाटन होगा. दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक मैच खेले जाएंगे.
-
4 मार्च को उद्घाटन और 11 मैच
-
5 मार्च को 11 मैच
-
6 मार्च को 6 मैच, क्वालीफाई मैच, फाइनल मैच
इन 8 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में आईपीएल की तर्ज पर कबड्डी खिलाड़ियों की बोली लगाकर 8 टीमें बनाई गई, जिनके बीच 4,5, 6 मार्च को मुकाबले होंगे.
-
अंशुल अग्रवाल की टीम महावीर पार्क बुल्स
-
अरुण सर्राफ की टीम सर्राफ ईगल्स
-
नवनीत महेश्वरी की टीम छर्रा लायन
-
अखिल गुप्ता की टीम आभा ग्रांट -नगर निगम की टीम रॉयल अलीगढ़ नगर निगम
-
संजय महेश्वरी की टीम सराय मानसिंह टाइगर
-
अखिल महेश्वरी की टीम नई दुनिया रॉकस्टार
-
कमल अग्रवाल की टीम कौड़ियागंज पैंथर
Also Read: Russia-Ukraine war: छात्रों की वापसी और विश्व शांति के लिए अलीगढ़ में किया गया महाविष्णु यज्ञ
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़