Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सिपाही की मौत के बाद निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है. शाहजहांपुर के कलान थाने में तैनात सिपाही सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसके गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. परिजनों ने मौत के बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी लगातार कह रहे थे कि करन की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर है जबकि डॉक्टर के बारे में पूछने पर कहा जा रहा था कि डॉक्टर को सूचित कर दिया गया है. वह आते ही होंगे. इसके बाद अचानक कुछ देर बाद अस्पताल कर्मचारियों ने आकर कह दिया कि करन की मौत हो गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया और करन की मौत का जिम्मेदार अस्पताल कर्मचारियों को ठहराने लगे. इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
सात माह का है बेटा
सिपाही करन चौधरी की लगभग दो वर्ष पूर्व ही अदिति से शादी हुई है. उसका सात माह का एक बेटा वैभव भी है. करन की मौत के बाद परिवार पर संकट के बाद छा गये हैं. करन के परिवार में अधिकतर लोग पुलिस में ही तैनात है. करन के चाचा ओम प्रकाश हेड कांस्टेबल है, जो बरेली पुलिस लाइन में तैनात है. इसके साथ ही उनके तहेरे भाई अमित एटा में सिपाही है जबकि उनके साले अंकित इज्जतनगर थाने में तैनात है. जिन्होंने अस्पताल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में जीप को पेड़ के नीचे लगाकर सोने वाले दरोगा का फोटो वायरल, जांच के निर्देश
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद