अलीगढ़ : अलीगढ़ में भाजपाइयों द्वारा पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ मारपीट के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनका नाम विशाल और सोनू है. पुलिस ने मारपीट और हंगामा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना थाना बन्ना देवी के मालवीय पुस्तकालय के पास की है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव की पिटाई प्रकरण में एसएसपी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. यह भी स्पष्ट किया था कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध कठोरता दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी . इस प्रकरण में तत्काल अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले बुलेट चालक तथा उसके सहयोगी को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अभद्रता एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें