चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी बना शो पीस
आमतौर पर देखा गया है जिस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं उस जगह पर या तो अपराध कम होते हैं या फिर अपराधी बहुत जल्द पकड़े जाते हैं. साहिबगंज में पिछले दिनों चैती मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन एवं धार्मिक स्थल पर प्रतिमा की तोड़फोड़ करने मामले में सरकारी सीसीटीवी कैमरे में लोगों का चेहरा नहीं आ पाया था. खराब रहने के कारण परेशानी हुई. प्राइवेट घरों के कैमरों से जांच की गयी क्योंकि कैमरे में सारी गतिविधियां साफ तौर पर कैद हो जाती है, जिससे पुलिसिया कार्रवाई के दौरान अपराधी को पकड़ने में बहुत ही मदद मिलती है. लेकिन, लोगों की माने तो शहर के लिए बड़ी चिंता की बात है कि इन दिनों शहर में किसी भी चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं.
असामाजिक तत्वों को मिलता बढ़ावा
लोगों का मानना है कि इससे निश्चित रूप से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलता है. पर्व त्योहार पर पुलिस को कुछ दिनों के लिए अलग से सीसीटीवी लगाकर लोगों की गतिविधि पर नजर रखनी पड़ती है. खासकर परेशानी उन संवेदनशील मोहल्ले व चौक चौराहे पर पुलिस को उठानी पड़ती है जहां से कोई बड़ा जुलूस या फिर कोई रैली गुजर रही हो.
Also Read: Jharkhand News: साहिबगंज में भीषण आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख
शहर के चौक-चाैराहों में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत
कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि वर्तमान समय में हम आज 5जी में जी रहे हैं. हर सुविधाओं से लैस हमारी जिंदगी चल रही है, लेकिन अगर हम शहर पर एक नजर डालें, तो शहर में इन दिनों सीसीटीवी कैमरे की बहुत बड़ी कमी दिखाई देती है. स्टेशन चौक से लेकर लांच घाट व पूर्वी फाटक तक और पटेल चौक से लेकर गोपालपुर तक एनएच 80 में कम से कम सीसीटीवी तो होना अनिवार्य है.
मुख्य रूप से कैमरे लगाने वाली जगह
शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य हो गया है, जिनमें साक्षरता चौक, सुभाष मोड़, पूर्वी फाटक, पुरानी एसपी कोठी मोड़, चैती दुर्गा चौक, टमटम स्टैंड, ग्रीन होटल मोड़, कुलीपाड़ा घाट रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, बादशाह चौक, चौक बाजार, गोपालपुर, बाटा मोड़, गांधी मोड़ सहित कई ऐसे मोहल्ले भी हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे को लगाना अब अनिवार्य हो गया है.
डीसी ने शांति समिति की बैठक में लोगों को किया था आश्वस्त
डीसी रामनिवास यादव ने शांति समिति की बैठक में लोगों को आश्वस्त किए थे कि शहर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. इसको लेकर विभाग को पत्र भी लिखा गया है. बहुत जल्द अच्छी क्वालिटी के कैमरे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं मोहल्लों में लगाया जायेगा. कैमरे की क्वालिटी ऐसी होगी कि सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों के नंबर तक भी आसानी से दिख जाये, ताकि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद कोई फरार भी हो तो उसे समय रहते दबोचा जा सके.
Also Read: Jharkhand: कुलीपाड़ा में विसर्जन जुलूस पर पथराव मामले में 39 लोग हिरासत में, साहिबगंज में हालात सामान्य