चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना जायज, यह गैरकानूनी नहीं है: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों को लगाना जायज है. यह गैरकानूनी नहीं है. कोर्ट ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 11:42 PM
feature

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर है. कोर्ट ने कहा है कि चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना जायज है. हाईकोर्ट के दो जजों जस्टिस एम एन भंडारी और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराया. एकल पीठ के आदेश के खिलाफ दो जजों की खंडपीठ में विशेष अपील दाखिल कर चुनौती दी गई थी.

एकल पीठ ने चुनाव ड्यूटी में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को लगाने के बीएसए कौशांबी के आदेश को सही ठहराया है. कौशांबी के दरियाव का पुरा, नेवादा में तैनात शिक्षक शिव सिंह की विशेष अपील निस्तारित कर दी गई.

Also Read: UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने राजेश बिंदल, राज्यपाल ने दिलायी शपथ, ऐसा रहा है करियर

याची ने बीएलओ के रूप में चुनाव ड्यूटी पर लगाने को गलत कहा था. कहा था कि शिक्षकों का काम पढ़ाने का है, चुनाव ड्यूटी करने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी. एकल जज ने विस्तृत आदेश में कहा था कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सकता है. उन्हें चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाना गैरकानूनी नहीं है. यूपी निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली-2011 की धारा 27 चुनाव ड्यूटी लगाने की अनुमति देता है.

Also Read: भगवान राम के बिना भारत अधूरा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

एकल जज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया बनाम सेन्ट मेरी स्कूल केस में यह फैसला दे रखा है कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सकता है. एकल पीठ ने याची की याचिका खारिज कर दी थी. विशेष अपील बेंच ने भी एकल पीठ के आदेश में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से इंकार कर दिया. कोर्ट ने एकल पीठ के फैसले को सही ठहराते हुए याचिका निस्तारित कर दी.

Posted By: Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version