हजारीबाग का अलफांसो आम क्यों है इतना खास? स्वाद लाजवाब लेकिन इसकी कीमत जान हो जाएंगे हैरान

कृषि पर्यटन केंद्र में लगे दशहरी आम विशेष प्रकार का है. केंद्र के कर्मी अंबरीश कुमार ने बताया कि यहां का दशहरी आम का मिठास अन्य राज्य के दशहरी आम से अलग है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष केंद्र में दशहरी आम काफी फला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 2:06 PM
feature

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : कृषि पर्यटन केंद्र में फले आम पूरे क्षेत्र को सुगंधित कर रहा है. यहां का आम लोगों के लिए खास है. आसपास क्षेत्र के हर लोगों में यहां का आम लेने की ललक है. कृषि पर्यटन केंद्र में विशेष किस्म के अलफांसो आम उपलब्ध है. अलफांसो आम की मिठास सामान्य आम से अलग है. आम के जानकार लोगों का कहना है कि बाजार में यह आम कम मिलता है. जिसके कारण सामान्य आम से इसका दाम बाजार में अधिक रहता है. अलफांसो आम प्रति किलो 2.5 हजार से तीन हजार रुपए है. पर्यटन केंद्र के अमरीश ने कहा की झारखंड के हजारीबाग डेमोटांड कृषि पर्यटन में अलफांसो आम.

विशेष प्रकार के दशहरी आम उपलब्ध

कृषि पर्यटन केंद्र में लगे दशहरी आम विशेष प्रकार का है. केंद्र के कर्मी अंबरीश कुमार ने बताया कि यहां का दशहरी आम का मिठास अन्य राज्य के दशहरी आम से अलग है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष केंद्र में दशहरी आम काफी फला है. केंद्र में घूमने आने वाले हर कोई दशहरी आम को खरीदते है. अंबरीस कुमार ने यह बताया कि यहां से आम लेकर जाने के बाद लोग मोबाइल पर फोन कर कहते है कि यहां का आम का स्वाद अलग और खास है.

यहां की मिट्टी में लगाए गए लंगड़ा वा मालदा आम का स्वाद बेहतर

केंद्र के माली राजेश कुमार ने बताया कि यहां की मिट्टी में लगाए गए मालदा आम का स्वाद बेहतर है. मालदा आम का उत्पादन अच्छा होता है. इसके अलवे हिमसागर, आम्रपाली, बारह मासिया आम भी केंद्र में है. अब तक इस केंद्र से 10 क्विंटल आम की बिक्री हुई है.

सरकारी दर पर आम की हो रही है बिक्री

केंद्र उपनिदेशक सह जैसमीन के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने कहा कि फल आने के समय ऑर्गेनिक दवा का छिड़काव किया जाता है. इस कारण आम का मिठास और स्वाद अलग रहता है.

Also Read: आम फलों का राजा लेकिन इसका राजा कौन? जानिए यहां
कहां है कृषि पर्यटन केंद्र

हजारीबाग शहर से 10 किमी दूर एनएच 33 पर स्थित डेमोटांड कृषि पर्यटन केंद्र है. इस केंद्र में विभिन्न प्रजाति व किस्म के 300 पेड़ आम पेड़ है. इसमें करीब 50 फीसदी आम पेड़ में फला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version