Ambassador Electric: क्या ये वही VIP कार है? फीचर्स और लुक देख कर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Ambassador Electric: भारत में अगर वाहनों का इतिहास लिखा जाएगा तो सबसे पहले जिस कार की बात होगी वो है हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसेडर (Ambassador) और हो भी क्यों ना लगातार कई प्रधानमंत्रियों ने इस कार की सवारी की है, एक बार फिर से ये वीआईपी कार नए रूप में लॉन्च होने को तैयार है.

By Abhishek Anand | November 11, 2023 7:00 PM
feature

Ambassador Electric: कई दशकों तक मार्केट में छाए रहने के बाद बिक्री में कमी आने की वजह से हिंदुस्तान मोटर ने एंबेसेडर (Ambassador) का उत्पादन 2014 में बंद कर दिया था  एचएम ने बाद में पॉपुलर ब्रांड को फ्रांसीसी ऑटो निर्माता Peugeot को ₹80 करोड़ में बेच दिया. जिसके बाद इसकी मालिकाना हक बिड़ला के पास आ गई और एक बार फिर से सबकी पसंदीदा एंबेसेडर कार इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होने को तैयार है.

एंबेसेडर इलेक्ट्रिक कार भारत की एक आने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे हिंदुस्तान मोटर्स और फ्रांसीसी कार निर्माता पीजियोट द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है. यह कार मूल एंबेसेडर कार पर आधारित होगी, जो 1957 से 2014 तक भारत में निर्मित एक लोकप्रिय सेडान थी.

एंबेसेडर इलेक्ट्रिक कार में एक 40kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक होने की संभावना है जो एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा. कार में एक 100kW इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार में 10 सेकंड से कम समय में पहुंचने में सक्षम बनाएगी.

कार का उत्पादन भारत में हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. कार की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

एंबेसेडर इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ और जानकारी:

  • कार की लंबाई 4,635 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,510 मिमी होगी.

  • कार में 5 सीटें होंगी.

  • कार में एक 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे.

  • एंबेसेडर इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version