बीजेपी की जन विश्वास यात्रा से लगा जाम, घंटों फंसी रही एम्बुलेंस, मरीज के बेटे ने कही यह बात

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा से प्रयागराज में शास्त्री पुल पर एक एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रही. मरीज के बेटे ने कहा कि पिता की हालत गंभीर है. उन्हें हार्ट में सप्ताह भर से दिक्कत है. डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 11:21 PM
feature

Prayagraj News: बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के चलते शास्त्री पुल पर करीब आधा दर्जन एंबुलेंस जाम में घंटे भर से अधिक फंसी रही. शास्त्री ब्रिज पर जाम में फंसे मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने बीमार पिता को इलाज के लिए पटना एम्स ले जा रहे हैं. पिता को हार्ट में सप्ताह भर से दिक्कत है. पार्वती हॉस्पिटल से उन्हें डॉक्टर ने जवाब दे दिया है. पिता की हालत क्रिटिकल बनी हुई है.

मुकेश कुमार ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या व्यवस्था है प्रशासन की. अभी एक मंत्री की गाड़ी को पुलिस वालों द्वारा ट्रैफिक से पास कराया गया, लेकिन हम घंटे भर से फंसे है. यहां कोई ध्यान देने वाला नहीं है. नेता जनता की सेवा के लिए है या परेशानी के लिए. इस तरह परेशानी बढ़ाने के लिए.

Also Read: सनी लियोनी के ‘मधुबन’ सॉन्ग पर लगे बैन, धार्मिक आस्था के साथ बंद हो खिलवाड़- अखाड़ा परिषद महामंत्री

बता दें, शनिवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा को प्रयागराज के गंगापार की सभी विधानसभाओं से घूमना था. सुबह झूंसी पहुंचने से पूर्व बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के स्वागत के लिए झूंसी पुलिया पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और सत्ता पक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.

Also Read: UP Election 2022: बेरोजगारी पर प्रयागराज के युवाओं में जुबानी जंग, किसी का समर्थन, किसी ने किया विरोध
जनविश्वास यात्रा के चलते एक लेन कर दी गई थी बंद

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के झूंसी पहुंचने से पहले ही शास्त्री पुल से लेकर अंदावा तक एक लेन को बंद कर दिया गया था. वहीं दूसरी ओर माघ मेला के कार्यों के चलते भारी वाहनों का भी आवागमन जारी था. एक लेन बंद होने के चलते कुछ ही देर में शास्त्री पुल लेकर झूंसी अंदावा तक भीषण जाम लग गया. इस जाम में घंटो लोग फंसे रहे. साथ ही करीब आधा दर्जन एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version