Watch: French Open में छाया गौतम गंभीर का साइलेंट सेलिब्रेशन, फैंस को आई LSG बनाम RCB मुकाबले की याद

फ्रेंच ओपन में अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज गौतम गंभीर के स्टाइल में साइलेंट सेलिब्रेशन मनाते नजर आएं. सोशल मीडिया पर अब फ्रिट्ज के इस सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Saurav kumar | June 3, 2023 6:42 PM
an image

फ्रेंच ओपन 2023 की शुरूआत हो गई है. टेनिस के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज गौतम गंभीर के स्टाइल में साइलेंट सेलिब्रेशन मनाते नजर आएं. सोशल मीडिया पर अब फ्रिट्ज के इस सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज शानदार खेल दिखाते हुए फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया. वहीं इस जीत के बाद फ्रिट्स गौतम गंभीर के अंदाज में साइलेंट सेलिब्रेशन मनाते नजर आएं. सोशल मीडिया पर अब फ्रिट्ज के इस सेलिब्रेशन की खूब चर्चाएं हो रही है.

फैंस को आई लखनऊ और आरसीबी मैच की याद

अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज ने फ्रेंच ओपन 2023 मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेक को 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराने के बाद ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया जैसे गौतम गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में जीत के बाद मनया था. लखनऊ और आरसीबी के बीच यह मुकाबला आरीसीबी के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. वहीं जीत के बाद गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी के दर्शकों की ओर ऊंगली दिखाकर साइलेंट सेलिब्रेशन मनाया था.


प्लेऑफ तक पहुंची थी लखनऊ सुपर जाएंट्स

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इस साल प्लेऑफ तक पहुंची थी. यह लगातार दूसरी बार था जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि इस सीजन मुंबई के हाथों लखनऊ एलिमिनेटर का अपना मुकाबला हार गई और चौथे स्थान के साथ आईपीएल से बाहर हुई. हालांकि इस सीजन टीम के लिए खास मोमेंट्स रहे जो क्रिकेट के गलियारों में अभी भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन्हीं चर्चाओं में गौतम गंभीर का साइलेंट सेलिब्रेशन, नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई बहस जैसी घटनाएं शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version