Amrapali-निरहुआ की जोड़ी ने इस भोजपुरी गाने में मचाई धूम, बना नया रिकॉर्ड!
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनका एक गाना 'मरून कलर सड़िया' इस समय खूब वायरल हो रहा है. यह गाना यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हर जगह बेहद पसंद किया जा रहा है.
By Pallavi Pandey | June 26, 2024 6:20 AM
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय जोड़ी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और Amarapali Dubey को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. उनकी फिल्में और गाने हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. मार्च में रिलीज़ हुई उनकी नई फिल्म ‘फसल’ में उनका गाना ‘मरून कलर सड़िया’ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है.
‘फसल’ का यह गाना लोगों के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है और इसने अब तक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का गाना ‘मरून कलर सड़िया’ भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स में रिलीज़ किया गया था. रत्नाकर कुमार ने इसे आम्रपाली और दिनेश लाल यादव को इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए लिखा, ‘यूट्यूब पर 140 मिलियन व्यूज और इंस्टाग्राम पर 10.07 मिलियन रील्स क्रॉस कर चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है…’.
इस गाने में दिनेश लाल यादव किसान के रूप में नजर आ रहे हैं, उनकी पत्नी की भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं. दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरहुआ भी कहा जाता है, किसान की वेशभूषा में सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे गांव की महिला के देसी लुक में अपनी खूबसूरती से लोगों को मोहित कर रही हैं.
‘मरून कलर सड़िया’ गाने में भोजपुरी की प्रमुख गायिका कल्पना पटवारी और लोकप्रिय सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं और इसकी संगीत संगीतकार ओम ओझा ने तैयार किया है. ‘फसल’ फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने अच्छा बिजनेस किया है, इसके कारण इसे हिट टैग भी प्राप्त हुआ है.