Lockdown में वायरल हो रहा Amrapali Dubey का डांस वीडियो, बोल्ड अदाओं से लगा रही आग

Amrapali Dubey की खूबसूरती, अभिनय, और डांस के सभी दीवाने हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं.

By Divya Keshri | April 12, 2020 4:16 PM
an image

Amrapali Dubey Bhojpuri Hit Dance Videos: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस स्टार हैं. आम्रपाली की खूबसूरती, अभिनय, और डांस के सभी दीवाने हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. आम्रपाली का हर गाना और हर फिल्म सुपरहिट होता है. लॉकडाउन में उनके कुछ गाने तेजी से वायरल हो रहे है.

1. ‘माथा फेल हो गईल

इस गाने में ‘निरहुआ’ आम्रपाली दुबे और मोनालिसा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आम्रपाली दुबे जहां साड़ी पहने गाने में बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं मोनालिसा का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. गाने में दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली दुबे और मोनालिसा की हॉट केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस गाने को कल्पना अलोक कुमार और खूशबू जैन ने गाया है. जबकि गाने के बोल बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं. ये गाना सुपरहिट फिल्म ‘राजा बाबू’ का है. गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस सॉन्ग को मंजूल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है.

2. लगा के वैसलीन

इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. ये गाना मेंहदी लगाके रखना पार्टी-3 का है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ दिख रहे हैं. इस गाने में उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा है. इस गाने को यादव राज ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया है.

3. फुटानी के फाटक

उनके इस गाने का नाम ‘फुटानी के फाटक’ है. इस भोजपुरी गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे दुल्हन और निरहुआ दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को निरहुआ और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसके बोल संदीप साजन ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसमें संगीत दिया है.

4. जेल करवईबु का ए सुग्गी

इस गाने के शुरुआत में ही स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए आम्रपाली दुबे पाने से बाहर आती दिख रही हैं. वहीं इसी दौरान थानेदार के अवतार में दिनेश लाल यादव भी वहीं मौजूद हैं और आम्रपाली दुबे को देखते ही कहते हैं – जेल करवईबु का ए सुग्गी?… इस वीडियो में दोनों का जबरदस्त रोमांस और शानदार डांस देखने को मिल रहा है.

5. पिया मेरा कुछ न किया

ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ का है. ‘पिया मेरा कुछ न किया’ नाम से इस गाने में आम्रपाली धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही इस गाने में वो बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं. इस गाने को एस कुमार ने लिखा है इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. ‘काजल’ फिल्म के निर्देशक ब्रजभूषण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version