इस वजह से Bhool Bhulaiyaa 2 में अक्षय कुमार और विद्या बालन को नहीं किया गया कास्ट,निर्देशक ने किया खुलासा

कियारा आडवाणी, तब्बू और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 आगामी 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 5:21 PM
an image

कियारा आडवाणी, तब्बू और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 आगामी 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि अक्षय कुमार और विद्या बालन फिल्म में क्यों नहीं हैं. अब भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी ने खुलासा किया कि फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन क्यों नहीं थे. बता दें कि विद्या और अक्षय भूल भुलैया (2007) का हिस्सा थे जो एक सुपरहिट फिल्म थी.

भूल भुलैया 2 रीमेक नहीं बल्कि नई फिल्म है

फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा, “कुछ साल पहले, मुराद खेतानी और मैंने एक कहानी सुनी और हमने स्क्रिप्ट पर काम करना जारी रखा. हमने सोचा कि अगर हम इसे भूल भुलैया 2 कहेंगे तो अच्छा होगा. हमने भूल भुलैया की विरासत को आगे ले जाने के लिए कहानी को फिर से तैयार नहीं किया. हमने फिर सोचा कि अगर इस किरदार को रिंकू नहीं मंजुलिका कहा जाए तो क्यों नहीं? लोगों को पहले भाग से कुछ झलकियाँ जरूर दिखाई देंगी, लेकिन यह एक जैसी फिल्म की तरह नहीं लगेगी. यह रीमेक नहीं है. यह एक नई फिल्म है.”

स्क्रिप्ट ने मुझे ऐसा करने की परमिशन नहीं दी

उन्होंने आगे बताया कि, “अक्षय और विद्या दोनों ने पहले पार्ट में शानदार काम किया था. काश मैं उन्हें बोर्ड पर ले पाता, लेकिन स्क्रिप्ट ने मुझे ऐसा करने की परमिशन नहीं दी. दोनों किरदार जीवन से बड़े हैं और प्रतिष्ठित हैं. मैं उन्हें बर्बाद नहीं करना चाहता था. मुझे यकीन है कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो वे मेरे फैसले का सपोर्ट करेंगे.

Also Read: Prithviraj: अक्षय कुमार नहीं थे ‘पृथ्वीराज’ के लिए पहली पसंद, इस एक्टर संग हुई थी निर्देशक की बातचीत
20 मई को रिलीज होगी भूल भुलैया 2

गौरतलब है कि, अनीस बज़्मी निर्देशित भूल भुलैया 2 साल 2007 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन की कल्ट क्लासिक भूल भुलैया का स्टैंडअलोन सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा तीन मुख्य लीड के रूप में थे. 2007 की यह फिल्म 1993 की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म मणिचित्रथाजु की रीमेक थी, जिसमें मोहनलाल, सुरेश गोपी और शोभना ने अभिनय किया था. बता दें कि भूल भुलैया 2 इसी महीने 20 मई को रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version