घायलों का नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
हमले में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व युवा शामिल थे. सूचना पर चार नंबर बालू बंकर पहुंची चिरकुंडा पुलिस के कारण हमलावर भागने पर मजबूर हुए. इस तरह मल्लाह बस्ती के लोगों की जान बच सकी. इस दौरान हमलावरों ने जमकर लूटपाट की और तोड़फोड़ की. सूचना के अनुसार हमले में करीब पांच लोग घायल हैं. इनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है.
Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू
रविवार से था लापता
जानकारी के अनुसार डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी का शव नितुरिया थाना क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में सोमवार सुबह मिला था. मामले में मृतक की मां ने चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत की थी. रविवार से ही वह लापता था. शव मिलने की सूचना पर डुमरकुंडा के लोग आक्रोशित हो गए और मंगलवार सुबह लगभग सात-आठ बजे हमला बोल दिया.
Also Read: झारखंड के धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस, अशोक गोप की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हमलावरों ने घरों में लगा दी आग
ग्रामीणों ने बताया कि हमले में रामजनम मल्लाह, दशरथ मल्लाह, केदार मल्लाह, मुन्ना मल्लाह, उमाशंकर मल्लाह, धनपत मल्लाह, अशोक मल्लाह, छोटू मल्लाह, अमरनाथ मल्लाह, ललन मल्लाह, अमरनाथ मल्लाह, छोटेलाल मल्लाह, चंदन मल्लाह, झिंगई मल्लाह, संदीप मल्लाह के घर में जमकर तोड़ फोड़ की गयी. हमले में कई घरों में आग लगा दी गयी. हत्या के आरोपी केदार मल्लाह, रामजनम मल्लाह सहित अन्य के घरों में आग लगायी गयी है. खेतों में लगे फल को काफी नुकसान पहुंचाया गया.
हमले में ये हैं घायल
हमले में लखी नारायण मल्लाह, दीपक मल्लाह, दशरथ मल्लाह, गोधन मल्लाह सहित अन्य घायल हैं. सब्जी लेकर बाजार जा रहे लखी नारायण मल्लाह के साथ रास्ते में जमकर मारपीट की गयी. इससे उसका सिर फट गया है. चिरकुंडा पुलिस डुमरकुंडा पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर- बितर किया. मल्लाह बस्ती के लोग विशेषकर महिलाएं काफी डरी हुई हैं. चार नंबर बालू बंकर में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.