10 साल से ‘अकिलिस टेंडन इंजरी’ से जूझ रहे थे अनिल कपूर, पोस्ट शेयर कर बोले- ऐसे मिला बिना सर्जरी के छुटकारा
Anil Kapoor beats Achilles tendon injury : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है और वो फ़िटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि 10 साल से वो अकिलिस टेंडन इंजरी से जूझ रहे थे. अब उन्होंने बताया कि इस समस्या से उन्हें छुटकारा मिल गया है और वो भी बिना सर्जरी के. एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2020 9:43 AM
Anil Kapoor beats Achilles tendon injury : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है और वो फ़िटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि 10 साल से वो अकिलिस टेंडन इंजरी से जूझ रहे थे. अब उन्होंने बताया कि इस समस्या से उन्हें छुटकारा मिल गया है और वो भी बिना सर्जरी के. एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो स्किपिंग करते नजर आ रहे है. इस शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मैं पिछले 10 सालों से अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहा था. दुनियाभर के डॉक्टर्स ने मुझे इससे निजात पाने के लिए एक मात्र सर्जरी ही उपाय बताया. मगर डॉक्टर मुलर ने मेरा अच्छी तरह से उपचार किया और मुझे गाइड किया. उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी कराए मैं ठीक से चलने लगा, फिर दौड़ने लगा और अब स्किपिंग भी आराम से कर ले रहा हूं.
फिल्मों की बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आए थे. जल्द ही वो अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक में दिखेंगे. इसके साथ ही वो करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे. वहीं, जैकी श्रॉफ के साथ जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें जैकी और अनिल पुलिस के रोल में नजर आएंगे.
वहीं, कुछ समय रिया कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पापा अनिल कपूर की तसवीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके चार लुक का जिक्र किया गया था. पहली तस्वीर में अनिल कपूर बिल्कुल युवा दिखे थे, जहां उनकी मूंछें तक भी नहीं आई थी. अनिल की इस तस्वीर को रिया ने द्वापर युग बताया था. दूसरी तसवीर को रिया ने 980 बीसी का बताया था. तीसरे में अनिल की तसवीर 90 के दशक की थी. वहीं, चौथा तसवीर अनिल की 2020 की थी, जिसमें वो बिल्कुल युवा लग रहे थे. इस तस्वीर में अनिल कपूर वर्कआउट करने के बाद पोज दे रहे थे. फैंस को ये पोस्ट खूब पसन्द आया था.