गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के सिंदरी गांव में मलेरिया का कहर नहीं रुक रहा है. फिर एक बच्ची की मलेरिया से मौत हो गयी. मृत बच्ची सोनामणि मुर्मू लखीचंद मुर्मू की बेटी थी. वह तीन दिनों से बीमार थी. वहीं, लखीचंद की दूसरी बेटी बाहामनि मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्ची को सुंदरपहाड़ी रेफरल अस्पताल से रेफर करने के बाद 108 एंबुलेंस से गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. पिता लखीचंद्र मुर्मू ने बताया कि बच्ची तीन दिनों से बीमार थी. कल तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इलाज के लिए बुधवार को सुंदरपहाड़ी ले गये थे. वहां से रेफर कर दिया गया. गोड्डा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची की जान चली गयी. वहीं, बच्ची की बड़ी बहन बाहामनि मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है. बाहामनी का ब्लड सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया. जांच में वह पीएफ पॉजिटिव के साथ में एनेमिक भी पायी गयी. इसकी सूचना अस्पताल के मैनेजर ने सुंदरपहाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी को दी. बच्ची को बुधवार को सुदंरपहाड़ी में ही भर्ती कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, सरकारी एंबुलेंस से बच्ची के शव के साथ उसके परिवार को सुंदरपहाड़ी के सिंदरी भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें