UP News: गोरखपुर में खुलेगा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थाना, चिलुवाताल में जमीन चिन्हित

गोरखपुर में जल्द एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स थाना खुलेगा . इसके लिये चिलुवाताल में जमीन चिन्हित की गई है. 3000 वर्ग मीटर में इस थाने का निर्माण होगा. कर्मचारी और अधिकारियों के निवास की भी इसी परिसर में व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 5:05 PM
feature

गोरखपुर: जिले चिलुवताल थाना क्षेत्र में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ANTF) थाना खोलने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. इस थाने का निर्माण 3000 वर्ग मीटर में होगा. इसके निर्माण में 20 करोड: रुपए का खर्च आएगा. कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के शासन में भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर मंजूरी को भेजी जाएगी.

राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधन डीपी सिंह ने बताया कि गोरखपुर में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स थाना खोलने के लिए जमीन चिन्हित कर उसकी भूमि जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 3000 वर्ग मीटर में प्रशासकीय एवं आवासीय भवन बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. ताकि कर्मचारी,अधिकारी थाना परिसर में ही निवास कर सकें. थाना परिसर में आवास मिलने से आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी और अधिकारी तत्काल एक्शन कर सकेंगे. उम्मीद है जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. मंजूरी मिलते हैं डीपीआर तैयार कर बजट स्वीकृत कर लिया जाएगा. बताते चलें कि गोरखपुर के साथ-साथ बाराबंकी में भी थाना खोलने का निर्णय लिया गया है. दोनों जगह पर थाना खुल जाने से एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इस थाने में तीन मंजिला प्रशासनिक भवन भी बनेगा. थाना परिसर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि एएनटीएफ को अपने अभियान को संचालित करने में कोई दिक्कत ना आए. पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद गोरखपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए क्षेत्राधिकार एवं पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भी कर दी है. एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स में एक पुलिस उपाधीक्षक, एक उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है.

रिपोर्ट: कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: UP News: सरकारी डॉक्टर 65 वर्ष में होंगे रिटायर, यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पर मुहर की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version