पशु तस्करी मामला : अनुब्रत मंडल की जेल की सजा बढ़ी, बेटी सुकन्या लगी फूट-फूट कर रोने

अनुब्रत शुक्रवार की सुबह जेल में बीमार पड़ गये. तब तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया. अनुब्रत वहां डॉक्टरों की निगरानी में हैं. जेल अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि अनुब्रत की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सकता है.

By Shinki Singh | August 18, 2023 1:21 PM
an image

पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल और बेटी सुकन्या मंडल समेत सहगल की जेल हिरासत अवधि 21 सितंबर तक बढ़ाई दी गई है. इस बीच हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश सुनकर सुकन्या मंडल फूट-फूट कर रोने लगीं. ज्ञातव्य है कि अनुब्रत मंडल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अदालत में पेश नहीं हुए. सुकन्या और सहगल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया.

बीमार अनुब्रत को कराया गया अस्पताल में भर्ती

तिहाड़ जेल में तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल बीमार पड़ गये है. उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुब्रत को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाना था लेकिन जेल अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि अनुब्रत की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सकता है. पशु तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को भी गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन अपने पिता को न देख पाने पर उसने अनुब्रत के बारे में पूछताछ की. तब उन्हें बताया गया कि उनके पिता बीमार हैं. इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह सुनकर सुकन्या अदालत में फूट-फूटकर रोने लगी.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : अनुब्रत मंडल और बेटी सुकन्या समेत सहगल की जेल हिरासत अवधि 21 सितंबर तक बढ़ी
अनुब्रत ने पहले ही अपनी बीमारी के बारे में कोर्ट को दी थी जानकारी

अनुब्रत ने पहले ही अपनी बीमारी के बारे में कोर्ट को जानकारी दी थी. मालूम हो कि अनुब्रत शुक्रवार की सुबह जेल में बीमार पड़ गये. तब तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया. अनुब्रत वहां डॉक्टरों की निगरानी में हैं. गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले सीबीआई पेशी के दिन अनुब्रत की बीमारी को लेकर राज्य की राजनीति में नाटकीय घटना हुई थी. पेशी से एक दिन पहले ही अनुब्रत बोलपुर से चिनारपार्क हाउस चले गए थे. अगले दिन सुबह करीब 10 बजे अनुब्रत कार से दक्षिण कलकत्ता के लिए रवाना हुई थी. सभी ने सोचा कि अनुब्रत निजाम पैलेस जायेंगे. लेकिन देखा गया कि अनुब्रत निजाम जाने की बजाय एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक पहुंच गए थे. अनुब्रत का कुछ दिनों वहां इलाज चला था हालांकि इसके बावजूद उनको गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: मवेशी तस्करी मामला: अनुब्रत मंडल की ओर से बेंच बदलने का आवेदन
गौ तस्करी के मामले पिछले साल अगस्त में अनुब्रत को किया गया था गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गौ तस्करी के मामले में अनुब्रत को पिछले साल अगस्त में उनके घर से गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद उनके अकाउंटेंट मनीष जैन, बेटी सुकन्या को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. इस बीच दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट अनुब्रत और उनकी बेटी की जमानत याचिका कई बार खारिज कर चुकी है. शुक्रवार को जमानत मामले पर सुनवाई हुई. लेकिन बीमारी के कारण अनुब्रत अदालत में उपस्थित नहीं हो सके.

Also Read: अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को हुए एक वर्ष, बीरभूम के ताकतवर नेता का घर है सुनसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version