विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति से अनुपम हाजरा ने की मुलाकात,अमर्त्य सेन भूमि विवाद को मिटाने का किया अनुरोध
विद्युत चक्रवर्ती ने कुलपति के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए भाजपा के लिए अमर्त्य सेन के भूमि विवाद का मुद्दा उठाया था. मैंने इसे शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया है. कार्यवाहक कुलपति ने यह भी कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.
By Shinki Singh | November 30, 2023 5:41 PM
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा (National Secretary Anupam Hazra) ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के भूमि विवाद को सुलझाने की अपील की है. उन्होंने गुरुवार को विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक के साथ बैठक कर यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा,अमर्त्य सेन का उत्पीड़न बीजेपी का फैसला नहीं था, यह विद्युत चक्रवर्ती का अपना फैसला था. इसके अलावा, भाजपा नेता अनुपम ने कार्यवाहक कुलपति से इस बात पर भी चर्चा की कि पारंपरिक पौष मेला फिर से पूर्वापल्ली मैदान में आयोजित किया जाए. इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा जमीन विवाद में प्रोफेसर सेन के साथ खड़े दिखे. गौरतलब है कि विश्व भारती के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ‘जमीन हड़पने वाला’ करार दिया था.
यहां तक कि विद्युत चक्रवर्ती ने ‘नोबेल पुरस्कार’ प्रोफेसर सेन के ‘प्रतिची’ घर पर भी बेदखली का नोटिस लगा दिया था. उनके दिवंगत पिता आशुतोष सेन की वसीयत के अनुसार, जमीन उनके बेटे अमर्त्य की है. नोबेल पुरस्कार विजेता ने इस मांग के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले का निपटारा होने तक बेदखली नहीं करने का आदेश भी दिया है. कुलपति के रूप में विद्युत चक्रवर्ती का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो गया. विश्व भारती के नए कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक बने हैं. इस दिन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने केंद्रीय कार्यालय में उनसे मुलाकात की.
उन्होंने कुलपति के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक की.बैठक के बाद अनुपम हाजरा ने बताया की, ”पारंपरिक पौष मेला तीन साल से बंद था. आप सब कुछ जानते हैं. हमने नए कार्यवाहक कुलपति से इस विषय को लेकर चर्चा की है कि मेला पहले की तरह आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने मुझसे भी सहयोग मांगा. मैं कोशिश करूंगा. केंद्र से जो जरूरी है वो करुंगा. अनुपम ने यह भी कहा, पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने अमर्त्य सेन की जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर जो किया, वह गलत था.
मैंने नए कार्यवाहक कुलपति से इस विषय को लेकर भी अनुरोध किया है कि इस विवाद को जल्दी से निपटाया जाए. क्योंकि अमर्त्य सेन विश्व भारती के पूर्व सदस्य हैं. मैं भी विश्व भारती का पूर्व सदस्य हूं. इसलिए मैंने आवेदन किया , ताकि जमीन का मामला सुलझ जाए. इस दौरान अनुपम हाजरा ने कहा की अमर्त्य सेन को परेशान करना बीजेपी का फैसला नहीं था. विद्युत चक्रवर्ती ने कुलपति के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए भाजपा के लिए अमर्त्य सेन के भूमि विवाद का मुद्दा उठाया था. मैंने इसे शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया है. कार्यवाहक कुलपति ने यह भी कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से देखेंगे.