अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, वीडियो पोस्ट कर बताया- कैसी है हालत
Anupam Kher gave health update about his mother, anupam kher mother health updates: पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने वीडियो के जरिए दी थी. अब एक्टर ने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी मां दुलारी के बारे में हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अनुपम खेर इस वीडियो में कह रहे है, जिंदगी में कभी कभार ऐसे दिन आते हैं जब आप थोड़ा लो महसूस करते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 11:14 AM
Anupam Kher gave health update about his mother, anupam kher mother health updates: पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने वीडियो के जरिए दी थी. अब एक्टर ने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी मां दुलारी के बारे में हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अनुपम खेर इस वीडियो में कह रहे है, जिंदगी में कभी कभार ऐसे दिन आते हैं जब आप थोड़ा लो महसूस करते हैं.
अनुपम खेर वीडियो में कह रहे है, मेरी मां इस समय कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से लड़ रही हैं. हमने उन्हें नहीं बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं, हमने उन्हें कहा है कि ये सिर्फ एक इन्फेक्शन है. लेकिन क्योंकि मां के आस-पास वातावरण ऐसा है कि उन्हें भी इस बात का एहसास है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.
उन्होंने वीडियो में अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां दुलारी सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि अनिल कपूर और उनके बाकी दोस्तों के बारे में भी पूछती रहती हैं कि वे ठीक हैं कि नहीं. अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं जबकि उनके भाई, भाभी और भतीजी होम क्वारंटाइन में हैं.
इसके साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि इस मुश्किल समय में भी उनकी मां मां शांत हैं और सभी के साथ हंसी मजाक कर रही हैं. साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपने माता-पिता का ध्यान रखने की अपील की है.
बता दें कि पिछले दिनों अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने बताया था कि, ‘रिपोर्ट में मैं (अनुपम) निगेटिव आया जबकि मेरे भाई का टेस्ट रिजल्ट माइल्ड कोविड-19 पाया गया. इसके बाद राजू (अनुपम के भाई) की फैमिली का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया. इसमें मेरी भाभी यानी राजू की पत्नी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि भतीजा निगेटिव निकला.’