कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में जेपी नारायण की रोल निभाएंगे अनुपम खेर, एक्ट्रेस ने कही ये खास बात

‘इमरजेंसी' फिल्म भारत के राजनीतिक इतिहास के एक ऐतिहासिक दौर की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन रनौत ने किया है. वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी भूमिका में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 6:45 AM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘‘इमरजेंसी” को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. पिछले दिनों ही उनका पहला लुक जारी किया था जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर अभिनेत्री कंगना रनौत के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘‘इमरजेंसी” में क्रांतिकारी नेता जे पी नारायण की भूमिका निभाएंगे.

फिल्म का निर्देशन कर रही हैं कंगना

यह फिल्म भारत के राजनीतिक इतिहास के एक ऐतिहासिक दौर की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन रनौत ने किया है. वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी भूमिका में हैं. रनौत ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनके साथ फिल्म में इतना अनुभवी अभिनेता काम कर रहा है.


सबसे प्रभावशाली शख्स रहे हैं जे पी नारायण

अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘हाल के भारतीय इतिहास में राजनीति में महात्मा गांधी के बाद अगर कोई सबसे प्रभावशाली शख्स रहा है कि तो वह जे पी नारायण हैं. लोगों पर उनका बहुत ज्यादा प्रभाव था. मैं चाहती थी कि लोक नेता जे पी नारायण के व्यक्तित्व को निभा पाने में सक्षम कोई अभिनेता इस किरदार को निभाए. अनुपम जी अपने कद, अभिनय कौशल और संपूर्ण व्यक्तित्व के साथ इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं.”

अनुपम खेर ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात

अनुपम खेर ने इस किरदार के बारे में कहा (67) ने कहा, ‘‘कंगना ने जे पी नारायण की जो व्याख्या की है, वह शानदार है. वह मानती हैं और यह सच भी है कि जे पी नारायण फिल्म के नायक हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका किरदार निभा रहा हूं. इस किरदार को पेश करने का उनका तरीका ऐसा है जैसे कि किसी नायक को पेश किया जाता है.”


अनुपम खेर का पोस्टर जारी

फिल्म निर्माताओं ने नारायण की भूमिका में खेर का पोस्टर भी जारी किया. जे पी नारायण को उनकी सामाजिक सेवा के लिए 1999 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया था. ‘‘पिंक” फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले रितेश शाह ने ‘इमरजेंसी’ की पटकथा और संवाद लिखे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह शुरू हो गयी.

Also Read: National Film Awards 2022: अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट
जानें कब होगी ये फिल्म रिलीज

‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन कंगना रनौत कर रही है. यह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि उनकी आने वाली फिल्मों में ‘तेजस’ है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा है. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस से ‘टीकू वेड्स शेरू’ बन रही है. इसकी तसवीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version