सतीश कौशिक के निधन के बाद उड़ी अफवाहों को लेकर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे लगता है कि…

सतीश कौशिक का कथित तौर पर दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह दिल्ली के एक फार्महाउस में होली समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

By Budhmani Minj | March 21, 2023 2:23 PM
an image

अभिनेता और जानेमाने फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था. सोमवार को उनके परिवार ने मुंबई स्थित आवास पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. इसमें अनुपम खेर और जावेद अख्तर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. प्रार्थना सभा में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने अपने दोस्त की मौत के बारे में चल रही अफवाहों के बारे में बात की और सभी से इन अटकलों को खत्म करने का अनुरोध किया.

सतीश कौशिक और बिजनेसमैन का मामला

सतीश कौशिक का कथित तौर पर दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह दिल्ली के एक फार्महाउस में होली समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. इसके बाद फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि सतीश कौशिक की मौत के लिए बिजनेसमैन जिम्मेदार था. दोनों के बीच 15 करोड़ रुपये के ऋण का मामला था.


अनुपम खेर ने कही ये बात

अनुपम खेर ने मीडिया से अनुरोध किया है कि सतीश कौशिक की मौत के कारणों पर अफवाहों को कवर करना बंद करें और उनके दोस्त को “गरिमापूर्ण विदाई” दें. पैपराजी विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अनुपम खेर कहते नजर आ रहे हैं, “मैं सतीश की एक फोटो ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है. मुझे नहीं मिला. अगर आपके पास है तो कृपया मुझे भी भेजें.”

ये सारी अफवाहें खत्म हो जानी चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि ,“मुझे लगता है कि हमें उस व्यक्ति को एक गरिमापूर्ण विदाई देनी चाहिए और इन अटकलों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि उसने एक गरिमापूर्ण जीवन जिया. उसे एक सम्मानजनक निकास की जरूरत है. ये सारी अफवाहें आज इस पूजा के साथ खत्म हो जानी चाहिए. धन्यवाद.”

Also Read: Satish Kaushik prayer meet: सतीश कौशिक की बेटी का हाथ थामे दिखे अनुपम खेर,प्रेयर मीट में शामिल हुए ये सेलेब्स
रात 1 बजे पड़ा था दिल का दौरा

बता दें कि सतीश कौशिक 66 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी वंशिका हैं. अनुपम खेर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सतीश दिल्ली में एक फार्महाउस में एक होली पार्टी में शामिल होने गए थे. उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने अपने ड्राइवर से अस्पताल ले जाने के लिए कहा और रास्ते में उन्हें रात करीब 1 बजे दिल का दौरा पड़ा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version