Aprilia RS 457: भारत में मोटरसाइकिलों को कई मॉडल में पेश किया जा रहा है. इनमें स्पोर्ट्स बाइक, सुपर बाइक, इलेक्ट्रिक बाइक और साधारण मोटरसाइकिल शामिल है. दिसंबर 2023 की शुरुआत में अप्रिलिया ने अपनी नई सुपर बाइक आरएस 457 को बाजार में लॉन्च किया है. यह सुपर बाइक भारत में ही बनाई गई है. देश में कंपनी का यह पहला प्रोडक्ट है. बाजार में इसका मुकाबला केटीएम आरसी 390, निंजा 400 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 से है. आइए, इस सुपर बाइक के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें