बरेली : यूपी में दिवाली से पहले बारिश, और बूंदाबादी से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी कमी आई थी. यहां के लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली.मगर, दिवाली के बाद से नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, और बरेली समेत यूपी के दो दर्जन से अधिक शहरों का AQI बढ़ गया है.यह कम नहीं हो रहा है.नोएडा, और गाजियाबाद का AQI 300 के नीचे नहीं आ रहा है.शुक्रवार सुबह नोएडा का AQI 352 था.जिसके चलते नोएडा दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 7 वें स्थान पर हैं. 34 वें स्थान पर गाजियाबाद है. यहां का AQI भी 350 से अधिक चल रहा है.36 वें स्थान पर इलाहाबाद का AQI 292,48 वें स्थान पर कानपुर का 288, 62 स्थान पर यूपी की राजधानी लखनऊ का 250, 65 वें स्थान पर फैजाबाद का 245, 66 वें स्थान पर वाराणसी का 243, 67 वें स्थान पर जौनपुर का 242, 75 वें स्थान पर 223, 76 वें स्थान पर मिर्जापुर का 222, 81 वें स्थान पर मेरठ का 209, 87 वें स्थान पर बुलंद शहर का 197, 94 वें स्थान पर हापुड़ का 187 है.इसके साथ ही बरेली का AQI बेहद खराब स्थिति में है.बरेली का AQi शुक्रवार सुबह 5 बजे 194 था.मगर, सुबह 9.40 बजे 94 आ गया था.यहां के सिविल लाइंस का 89, राजेंद्र नगर का AQI 95,और सुभाष नगर का AQI 98 था.हालांकि,अगले 24 घंटे में AQI और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें