Bihar News : अररिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे चार बच्चे, एक की मौत

अररिया जिले के एक गांव में खेत में खेल रहे बच्चों पर हाईटेंशन तार गिर गया. इस कारण से एक बच्चे की करंट से मौत हो गयी. जबकि 3 बच्चे जख्मी हो गए. घायल बच्चों का इलाज पलासी में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 7:02 PM
an image

अररिया जिले में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे बुरी तरह झुलस गये. इस हादसे में एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं अन्य तीन घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोड़वा गांव की है. तार के चपेट में आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया.

एक बच्चे की हुई मौत

अस्पताल में चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने आठ वर्षीय बच्चे मो. निशाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया. साथ ही अन्य तीन झुलसे हुए बच्चे पांच वर्षीय सायरा खातुन, सात वर्षीय अंसार व गुलशमा तीनों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने तीनों को खतरे से बाहर बताया है.

खेलने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों बच्चे एक साथ मंगलवार को गांव स्थित बधार पर गए हुए थे. जहां खेलने के दौरान धान के खेत के बांध पर हाइटेंशन बिजली लाइन के तार की चपेट में सभी बच्चे आ गये. जिससे चारों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. झुलसे बच्चों में एक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने चारों बच्चों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मो निशाल को मृत घोषित कर दिया. मो निशाल की मौत की खबर सुन कर पुरे पीएचसी में कोहराम मच गया. बाकी तीनों बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

Also Read: कैमूर में व्यवसायी ने दो वर्षों तक नाबालिग का किया यौन शोषण, पुलिस आरोपी के घर कर रही कुर्की जब्ती

बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

घटना की सूचना मिलने पर पलासी थाना पुलिस ने पीएचसी पलासी पहुंच कर मृत बालक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उक्त घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version