Pinch 2: अरबाज खान ने अनिल कपूर से पूछा- आपकी जवानी का राज क्या है ? झक्कास एक्टर ने दिया मजेदार जवाब, VIDEO

अरबाज खान के चैट शो पिंच में इस बार गेस्ट बनकर अनिल कपूर आने वाले हैं. शो का प्रोमो वीडियो आउट हुआ है, जिसमें अरबाज अनिल से कई मजेदार सवाल पूछते हैं. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 6:15 AM
an image

Arbaaz Khan show pinch 2: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच (Pinch) में एक्टर अनिल कपूर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो अरबाज ने शेयर किया है, जिसमें वो झक्कास एक्टर अनिल कपूर से कई मजेदार सवाल करते हुए दिख रहे है. अनिल इन सवालों का बेहिचक तरीके से जवाब देते हुए दिख रहे है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

अरबाज खान ने अपने चैट शो पिंच का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमारा अगला एपिसोड झक्कास होने वाला है. मिलिए आइकॉनिक अनिल कपूर से जो सभी को अपने कई राज बताने वाले हैं. साथ ही अपनी जवानी, बाल दिवस और कई चीजें. वीडियो में अरबाज मीडिया यूजर्स के रिएक्शन अनिल कपूर को पढ़कर सुनाते है, जिसका अनिल जवाब देते है.

अरबाज कहते है, सर एक फैन ने सवाल पूछा है कि अनिल कपूर की जवानी का राज क्या है. इस पर अनिल कहते है, वो एक बॉलीवुड गाना है ना- बहुत दिया देने वाले तुझको, आंचल ही ना समाया को क्या कीजे. वहीं, अरबाज खान कहते है, एक ट्रोलर ने लिखा है, पिता और बेटी शेमलेस हैं. वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस पर वो कहते है, अगर उन्होंने ऐसा कमेंट किया है तो वो शायद बुरे मूड में थे, या दुखी थे.

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन इंस्टाग्राम पर इन स्टार्स को नहीं करते फॉलो, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

वीडियो देखकर फैंस भी इसपर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, सुपर हिट एपिसोड होने वाला है. एक यूजर ने लिखा, सर, आपसे मिलने एक बार मिलना चाहता हूं. एक यूजर ने लिखा, अनिल सर का हर जवाब कमाल का है. कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया.

गौरतलब है कि अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उनकी छोटी बेटी रिया कपूर की शादी हुई हैं. रिया की शादी की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक वीडियो में अनिल पैपराजी को मिठाई बांटते हुए दिखे थे. रिया ने अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी की थी.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल और अर्चना पूरन के बीच हुई लड़ाई? कॉमेडी किंग ने कहा- इन्हें अनफॉलो करें…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version