मलाइका अरोड़ा संग शादी करने पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक बार जब हम उस फेज…

अर्जुन कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अब रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. अब एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ कॉफी विद करण सीजन 8 में नजर आए. जहां उन्होंने मलाइका संग अपने रिश्ते पर बात की है.

By Ashish Lata | December 14, 2023 9:01 AM
an image

कॉफी विद करण 8 के हालिया एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर के साथ अर्जुन कपूर ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली. दोनों स्टार्स काफी हैंडमस और डैसिंग लग रहे थे. होस्ट और फिल्म निर्माता करण जौहर ने अर्जुन से कई पर्सनल बातें की. जिसमें डेटिंग, शादी और ट्रोलिंग शामिल थी.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप को अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करते हैं. फिल्म निर्माता ने ‘गुंडे’ अभिनेता से पूछा कि क्या नेगिटिव और 9 साल की उम्र के अंतर ने मलाइका अरोड़ा के साथ उनके रिश्ते को प्रभावित किया है.

जवाब में अर्जुन ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि आप पर असर पड़ेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेगिटिव कमेंट अक्सर यूजर्स की परवरिश और संस्कार को दिखाते हैं.

एक्टर ने कहा, “ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जो प्रभावित नहीं हो रहा है, यह इससे निपटने के बारे में है, लेकिन यह उन लोगों की परवरिश और उनकी संस्कृति को भी दर्शाता है, जो ऐसे कमेंट्स करते हैं. आप यह भी जानते हैं कि वे आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.”

जब करण ने अर्जुन कपूर से पूछा कि क्या वह एक कदम आगे बढ़कर मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, तो अभिनेता ने शो में ईमानदारी से जवाब देने की इच्छा व्यक्त की.

एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि सबसे सम्मानजनक बात यह है कि एक बार जब हम उस फेज तक पहुंच जाएं और एक साथ आकर इस बारे में बात करें.”

अर्जुन कपूर ने कहा, ”मैं जहां हूं, वहां बहुत खुश हूं. इन खुशियों को हम काफी अच्छे से जी रहे हैं. हालांकि शादी को लेकर मैं अभी बात नहीं करना चाहता हूं, ये बातें काफी पर्सनल है और इसे अकेले में ही डिसकस करना चाहिए.”

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अपने रिश्ते ऑफिशियल किया था. कपल अक्सर एक दूसरे संग फोटोज खींचते हैं और प्यार बरसाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version