गौरतलब है कि जब यह घोटाला हुआ था उस समय पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. और इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी का नाम आ रहा है. ऐसे में अब सवाल है कि आखिर पार्थ चटर्जी के साथ अर्पिता मुखर्जी का क्या संबंध हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अर्पिता मुखर्जी है कौन.
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी: अर्पिता मुखर्जी का वास्ता ग्लैमर की दुनिया से है. वो उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. एक्सरसाइज करना, फोटो शूट करना अर्पिता को बहुत पसंद है. हालांकि, अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. लेकिन कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी किया है. उनका झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी रहा है. कई सालों से वो पार्थ चटर्जी की पूजा के नाम से मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है.
अर्पिता और मंत्री पार्थ चटर्जी की केमिस्ट्री: पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में दुर्गा पूजा समिति नकतला उदयन का संचालन करते हैं. अर्पिता मुखर्जी इसी दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा रह चुकी हैं. इसके अलावा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बीच और क्या केमिस्ट्री है इसे जानने की कोशिश ईडी कर रही है. लेकिन जिस तरह एक साइड एक्ट्रेस के पास से इतनी रकम और संपत्ति बरामद हुई है उससे कई शंकाएं पैदा हो रही हैं.
अर्पिता की संपत्ति: अभी तक जो बात सामने आयी है उसके मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी और उनके परिवार के नाम पर बड़ी मात्रा में संपत्ति है. उनके घर से 21 करोड़ से ज्यादा कैश मिले हैं. इसके अलावा अर्पिता के घर से 50 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किये गये है. बेलघरिया में तीन संपत्तियों की जानकारी मिली है. बेलघरिया में दो फ्लैट और एक घर भी है. जांचकर्ताओं को पता चला है कि अर्पिता के पास क्लबटाउन हाइट्स में भी दो फ्लैट हैं. इसके अलावा उनका बेलघरिया के दीवानपाड़ा इलाके में भी एक घर है. वही अर्पिता की बीरभूम जिले में भी कई संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है.
Also Read: SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत, कल होगी PMLA कोर्ट में पेशी