Home Badi Khabar अर्पिता मुखर्जी TMC की नहीं, पार्थ चटर्जी BJP में शामिल हो जायेंगे, तो बन जायेंगे संत: अभिषेक बनर्जी

अर्पिता मुखर्जी TMC की नहीं, पार्थ चटर्जी BJP में शामिल हो जायेंगे, तो बन जायेंगे संत: अभिषेक बनर्जी

0
अर्पिता मुखर्जी TMC की नहीं, पार्थ चटर्जी BJP में शामिल हो जायेंगे, तो बन जायेंगे संत: अभिषेक बनर्जी

Abhishek Banerjee on Arpita Mukherjee: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी और उसके फ्लैट्स से मिल रही नकदी के बाद तृणमूल कांग्रेस पर सवाल खड़े होने लगे. पार्थ चटर्जी से सारी जिम्मेदारियां वापस ले ली गयीं हैं. उन्हें ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल से भी हटा दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया गया है.

अर्पिता मुखर्जी का तृणमूल से कोई वास्ता नहीं

इस बीच, ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अर्पिता मुखर्जी का तृणमूल कांग्रेस से कोई वास्ता नहीं है. वह तृणमूल कांग्रेस की सदस्य भी नहीं है. अभिषेक ने कहा कि इस मामले से जितने लोग जुड़े हुए हैं, हम उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी का बड़ा बयान- दोषी को सजा मिले, ‘मीडिया ट्रायल’ मंजूर नहीं

भाजपा में शामिल होने पर संत बन जायेंगे पार्थ चटर्जी: अभिषेक मुखर्जी

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि मैं काल्पनिक तौर पर कहता हूं कि अगर पार्थ चटर्जी दो महीने बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाते हैं, तो वह संत बन जायेंगे. चूंकि इस वक्त वह तृणमूल कांग्रेस में हैं, ये सारी चीजें हो रही हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के फ्लैट्स से अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद हो चुके हैं.

ईडी ने अर्पिता के तीसरे फ्लैट में छापा मारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब अर्पिता मुखर्जी के तीसरे फ्लैट में छापामारी की है. यहां से भी भारी मात्रा में कैश बरामद होने की उम्मीद है. अब तक अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट पर छापामारी की गयी है. दो फ्लैट से 50 करोड़ रुपये कैश और करोड़ों की ज्वेलरी बरामद हो चुकी है.

अर्पिता की गिरफ्तारी से खुल रहे कई राज

अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर से जो नकदी बरामद हुई है, वह पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला से जुड़े पैसे हैं. शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाले के आरोप विपक्ष पहले से ही लगाता रहा है. साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी ये आरोप लगाते रहे हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version