पश्चिम बंगाल के बनगांव में ईडी के हाथों गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता शंकर आध्या के परिवार के सदस्यों से अब ईडी की टीम पूछताछ करना चाहती है. शंकर के भाई से पूछताछ के लिए ईडी ने उसे नोटिस भेजा था. बुधवार को उसे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आकर अपना बयान दर्ज कराना था. हालांकि बुधवार को वह यहां नहीं पहुंचे. इमेल से उन्होंने अधिकारियों को बताया कि भाई की गिरफ्तारी को लेकर वह काफी डिप्रेशन में हैं. उन्हें कुछ और समय दिया जाये. इस पर ईडी ने परिवार के सभी सदस्य को 12 जनवरी को ईडी दफ्तर में आकर बयान दर्ज कराने को कहा है. ईडी सूत्रों का कहना है कि राशन वितरण घोटाले की जांच में उन्हें जानकारी मिली है कि बड़ी राशि विदेश भेजी गयी है. शंकर के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई ऐसे अकाउंट मिले हैं, जिनसे मोटी रकम को विदेशी करेंसी में तब्दील किया गया था. इसी सिलसिले में परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें