पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. सभी लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में झारखंड के कलाकारों ने मिलकर एक म्यूजिक वीडियो बनाया है जिसका नाम है ‘जीत जायेंगे हम’. इस वीडियो में रोहित आरके से लेकर विवेक नायक तक कई झारखंड के कलाकार इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
सभी कलाकारों ने अपने-अपने घरों में शूटिंग की है जिसके बाद इसे जोड़कर एडिट किया गया है. इस वीडियो में रोहित आरके, विवेक नायक, जय बॉस, शिखा स्वरूप, एंजेल लकड़ा, अरोजित लोहरा, जया पांडे, कैलाश जैक्सन, कोमल घोष और व्योमिका उटी नजर आ रहे हैं.
इस गाने को रोहित आरके ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने का म्यूजिक अमित तिर्की ने दिया है. इस बारे में बात करते हुए रोहित आरके ने कहा, सभी कलाकारों ने अपने-अपने घरों से वीडियो शूट कर भेजा है. लॉकडाउन में सभी लोग को घरों में रहें. इस दौरान वह कई नयी चीजें कर सकते हैं. आप लिख सकते हैं, पढ़ सकते हैं, घर के कामों में हाथ बंटा सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशों का पालन करें. जल्द ही हम इस संकट से निकल जायेंगे.’
अभिनेत्री एंजेल लकड़ा ने कहा,’ इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य है कि इस मुश्किल घड़ी में लोग कमजोर न पड़े. आसपास सफाई रखें, बार-बार अपने हाथों को धोते रहें, स्वस्थ रहें, स्वच्छ रहें. अपने घरों में रहें, बाहर ने निकलें. कोरोना से जंग में हरकोई एकदूसरे के साथ खड़ा रहे.’ बता दें कि ‘जीत जायेंगे हम’ के जरिये सभी कलाकार भारत के लोगों के बीच सकारात्मक ऊर्जा भरने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले बॉलीवुड कलाकारों ने ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ एंथम रिलीज किया था. दुनिया भर में कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों ने पॉजिटिविटी लाने के लिए एकजुटता दिखायी है. वीडियो में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, कियारा आडवानी, तापसी पन्नू, सिद्धार्ख मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिश्का और शिखर धवन नज़र आए थे.