Arvind Kejriwal का ED को जवाब, 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज ईडी की पूछताछ होनी थी. ईडी ने उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए कहा था. जिसपर अब अरविंद केजरीवाल का जवाब सामने आया है.

By Aditya kumar | March 5, 2024 7:35 AM
an image

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज ईडी की पूछताछ होनी थी. ईडी ने उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए कहा था. जिसपर अब अरविंद केजरीवाल का जवाब सामने आया है. खबरों के अनुसार, उन्होंने ईडी से 12 मार्च के बाद का समय मांगा है. खबर यह भी सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने अनुरोध किया है कि 12 मार्च के बाद वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ में शामिल होना चाहते है.

Arvind Kejriwal : सात बार समन में नहीं हुए है पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवीं बार समन जारी किया था. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को यहां एजेंसी के मुख्यालय में चार मार्च को आने को कहा गया था. अरविंद केजरीवाल इस मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए थे.

Arvind Kejriwal : मुख्यमंत्री ने दोहराया, ‘समन अवैध’

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दोहराया कि समन ‘‘अवैध’’ हैं लेकिन फिर भी वह जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को शहर की एक अदालत के सामने भी पेश होना है. अदालत ने समन को नजरअंदाज करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक शिकायत के मामले में केजरीवाल से व्यक्तिगक रूप से पेश होने को कहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version